वाराणसी: गुरु अरजन देव का शहीदी पर्व मनाया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सिख पंथ के पांचवें गुरु अरजन देव महाराज का 417वां शहीदी दिवस मंगलवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर पिछले 40 दिनों से गुरुद्वारा गुरुबाग में सुखमनी साहिब पाठ की लड़ी का आयोजन हो रहा था। रविवार को इसका समापन हो गया। दोपहर में लंगर बरताया गया। सोमवार शाम गुरुद्वारा गुरुबाग में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक दीवान सजेगा। इस दौरान रागी जत्था शबद गायन से संगत को निहाल करेंगे।