प्रयागराज: समर कैंप में योग-संगीत के साथ ताइक्वांडो की ट्रेनिंग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दस दिवसीय समर कैम्प का उद्घाटन रविवार को हुआ। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कैम्प का आयोजन किया गया है।
मीडिया प्रभारी सरोज कुमार दुबे ने बताया कि शिविर में योग, संगीत, संस्कृत, शारीरिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के अतिरिक्त ताइक्वांडो, बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस क्लासेस, इंग्लिश स्पोकन आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षक अजीत सिंह के अनुसार कैम्प में प्रतिदिन चार सत्रों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे।
![]() |
Advt. |