जौनपुर: सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हमीरपुर जनपद में तैनात था सिपाही सर्वेश
सिकरारा जौनपुर। हमीरपुर जनपद में तैनात जिले के सिपाही की शनिवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। ह्मदय विदारक घटना को सुनते ही परिजनों के ऊपर गमों का पहाड़ टूट गया। दु:खी परिजनों को ढांढस बधाने के लिए घर पर आने जाने वाले लोगों का तांता लगा रहा। बताते चलें कि सर्वेश उर्फ राहुल पुत्र हरीलाल पाल निवासी चोरा मोहनदास की 2015 में पुलिस की भर्ती में ट्रेनिंग किए। 2018 में हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाने के फैक्ट्री एरिया चौकी पर तैनाती हो गई थी तभी से वे वहां पर ड्यूटी कर रहे थे। शुक्रवार की रात उनकी ड्यूटी चौकी पर लगाई गई थी कि सुबह भोर में गेट के सामने ही अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जानकारी मिलने पर चौकी के सिपाही उन्हें उठाकर स्थानीय अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सिपाहियों द्वारा मृतक सिपाही के बड़े भाई सुधीर पाल के मोबाइल पर घटना की सूचना दी गई सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की माता विद्या देवी का देहांत 15 वर्ष पूर्व हो चुका था पिता हरीनाथ पाल बांबे रहकर ऑटो रिक्शा चलाते हैं। वे बेटे के मरने की खबर सुनकर मुंबई से घर के लिए रवाना हो चुके हैं।