जौनपुर: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के समीप सड़क किनारे गिरे हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरखमलपुर गांव का निवासी गोरख गौतम (20) शनिवार सुबह अपने साथियों के साथ बाइक से इसी थाना क्षेत्र के लपरी गांव में ननिहाल जा रहा था। बताया जा रहा की बीच रास्ते में गोरख शौच के लिए बाइक रोका था और इस दौरान जैसे ही वह सड़क किनारे पहुंचा तो उसका पैर से सड़क किनारे टूटा पड़ा हाईटेंशन तार से स्पशर््ा हो गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। लोग जब तक कुछ समझ पाते तार में हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाह होने के चलते गोरख गौतम गंभीर रूप से झुलस गया आनन-फानन में ग्रामीणों ने जब इलाज के लिए उसे चिकित्सक के पास ले जाना चाहे तो मौके पर ही गोरख ने दम तोड़ दिया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रमीणों ने बिजली विभाग को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। गांव में घटी घटना को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर विद्युत कर्मचारी अपने कार्य के प्रति सजग रहते और सड़क से होकर गुजर रहे हाईटेंशन तार के नीचे जाली लगाई गई होती तो शायद गोरख की मौत नहीं होती,मृतक गोरख के पिता महेंद्र गौतम की मृत्यु करीब 3 वर्ष पहले ही हो गई थी। मृतक गोरख अपने छ: भाइयों में पांचवें स्थान पर था। पिता के गुजर जाने के बाद आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण गोरख अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर स्वयं मजदूरी करके अपना खर्च वहन करता था। शनिवार को घटी इस दर्दनाक घटना ने सबकी आंखें नम कर दिया जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणो में मायूसी छा गई।
![]() |
| Advt |
%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)