लखनऊ: देश के अमर वीरों को दीपांजलि देकर किया याद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। भारतीय शौर्य बलिदान मंच और धनवन्तर्य सेवा संस्थान की ओर देश के वीरों को नमन किया गया। शहीद स्मारक पर 10 मई 1857 से अभी तक के बलिदानियों को दीपांजलि दी गयी।
जिसमे 1857 दीप जलाकर अमर सपूतों को याद किया गया। अवधेश नारायण, सुभाष यादव, दिलीप साहू, दिनेश गुप्ता, पीके मिश्रा, मुकेश मर्चेंट, महेश साहू, स्वरूप बसु, समेत बड़ी संख्या मौजूद लोगों ने अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।
![]() |
विज्ञापन |