नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ननका हेला समाज सेवा समिति की ओर से मंगलवार को सुलेमसराय स्थित फांसी इमली शहीद स्थल पर गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता समाजसेवी राजीव हेला ने की।
इस अवसर पर राजीव हेला ने गोखले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश को गुलामी की जंजीर से छुड़ाने के लिए अनगिनत लोगों को शहीद होना पड़ा। शहीदों के उस बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर लल्ला हेला, राजकुमार, मोहन नारायण, सोहन प्रताप, अनिल आदि की उपस्थिति रही। संचालन आनंद हेला ने किया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ