अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची एक्ट्रेस सारा अली | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • एक्ट्रेस की सादगी जीत लेगी आपका दिल, देखें वीडियो

मंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं. इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल के साथ उनकी जोड़ी दिखने वाली हैं. फिलहाल सारा अपनी इस फिल्म के प्रोमोशन में जुटी हुई हैं, इसी बीच वो अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची.

अजमेर में सारा ने ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर अपनी अपकिंग फिल्म के लिए दुआएं मांगी. उस दौरान के उनके कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें वो दरगाह पर नजर आ रही हैं. वहीं उनके चारों तरफ फैंस की भारी भीड़ दिख रही है. लोग उनके साथ सेल्फी क्लिक कर रहे हैं.

  • खूबसूरत लुक में नजर आईं सारा अली खान

सामने आए वीडियोज में सारा अली खान मजार पर दुआएं मांगती नजर आ रही हैं. उस दौरान वो बेहद ही खूबसूरत लुक में नजर आईं. वीडियो में वो सलवार-सूट पहने और दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं. इस लुक में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वीडियोज में सारा के साथ कुछ और भी लोग नजर आ रहे हैं, जो अपने सिर पर फूलों और चादर की टोकरी रखे हुए नजर आ रही हैं. लगता है कि शायद वो सारा के साथ के ही लोग हैं और एक्ट्रेस ने मजार पर चादर भी चढ़ाई है.

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए उस दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वो मजार पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. अब सोशल मीडिया पर उनके ये वीडियोज और तस्वीरें छाए हुए हैं. लोग इनपर खुब प्यार बरसा रहे हैं.

  • कब रिलीज हो रही है सारा की फिल्म

बहरहाल, सारा अली खान और विक्की कौशल ने अब तक कई बॉलीवुड फिल्में की हैं. हालांकि किसी भी फिल्म में दोनों की जोड़ी साथ नहीं दिखी है. ये पहली बार होगा जब हरा हटके जरा बचके में सारा-विक्की साथ दिखेंगे. आपको बता दें कि ये फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली है.


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ