जेल से निकलीं एक्ट्रेस क्रिसन परेरा, खुशी से रो पड़ी मां | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

  • मुंबई पुलिस ने खोली चौंकाने वाली सच्चाई

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को सरजाह पुलिस ने 3 हफ्तों बाद जेल से रिहा कर दिया है. क्रिसन परेरा को सरजाह एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. क्रिसन के हाथ में एक ट्रॉफी थी जिसमें ड्रग्स पाए गए थे. ड्रग स्पॉट होते ही क्रिसन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

हालांकि जब पूरे मामले की जंच हुई तो क्रिसन मामले में बेगुनाह निकलीं और उन्हें पुलिस ने रिहा कर दिया है. क्रिसन के बाहर आते ही अपनी मां से बात की. क्रिसन की मां बेटी खुली धूप में देखकर खुशी से रो पड़ीं. क्रिसन के रिहा होते ही उनके घर में खुशी का माहौल था. क्रिसन के भाई ने केविन परेरा ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.


  • मुंबई पुलिस ने खोली चौंकाने वाली सच्चाई

क्रिसन बॉलीवुड फिल्मों में छोटे रोल कर चुकी हैं. सड़क-2 और बाटला हाउस में काम कर चुकी 27 साल की क्रिसन लगातार ऑडिशन देती रहती हैं. इसी दौरान क्रिसन को किसी ने दुबई में सीरीज में कास्ट होने का हवाला दिया और यूएई भेज दिया. 

1 अप्रैल को क्रिसन यहां पहुंच गईं. यहां कुछ बदमाश लोगों ने क्रिसन का फायदा उठाया और उन्हें एक सामान दिया जो उन्हें किसी तीसरे तक पहुंचाना था. क्रिसन ने भी इस सामान को रख लिया और अपने साथ ले गईं. क्रिसन जैसे ही सरजाह एयरपोर्ट पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

  • जांच में मुंबई पुलिस ने पकड़े 2 आरोपी

जब क्रिसन को सरजाह पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उन्होंने पूरे मामले की सच्चाई बताई और अपनी बेगुनाही की पैरवी की. पुलिस ने क्रिसन से पूछताछ की और सारे फैक्ट जमा किए. इसके बाद मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. 

इधर मुंबई पुलिस मामले में सक्रिय हुई और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने क्रिसन को फंसाया था. मामले की जांच होने के बाद क्रिसन को रिहा कर दिया है. क्रिसन के रिहा होने पर उनके घर खुशी का माहौल है. 

क्रिसन के रिहा होते ही उन्होंने अपनी मां से बात की. क्रिसन को खुले आसमान में देखकर उनकी मां भी भावुक हो गईं और रोने लगीं. क्रिसन के भाई कैविन ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ