नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सारनाथ के बेनीपुर पोखरा में बुधवार सुबह 10 साल के बालक का शव उतराया मिला डूब गया। पुलिस ने बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सतीश वर्मा (10) प्राथमिक विद्यालय रामदत्तपुर में कक्षा-5 का छात्र था। वह अपनी मां सुमन के साथ ओम नगर कालोनी पहड़िया में किराए के मकान में रहता था।
मां बेनीपुर पोखरे के पास ही बांस बेचने का काम करती हैं। मंगलवार सुबह वह स्कूल के लिए निकला लेकिन वह स्कूल न जाकर दोपहर में बेनीपुर पोखरा में अपने छोटे भाई सनी व एक अन्य साथी के साथ नहाने लगा। इसके बाद वह डूब गया। छोटा भाई सनी व उसका दोस्त डर के मारे किसी से नहीं बताए।
बुधवार सुबह लोगों ने सतीश वर्मा का शव पोखरा में उतराया देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सतीश चार भाई व बहनों में दूसरे नंबर का था। पिता महेंद्र का निधन हो चुका है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ