जौनपुर: सत्संग से समाप्त होता है जीवन का तनाव:डॉ.मदन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हनुमान जी की मूर्ति का हुआ अन्नाधिवास
सिरकोनी जौनपुर। काशी से आये मानस कोविद डॉ. मदन मोहन मिश्र ने कहा कि अहंकार के विनाश से ही मनुष्य का कल्याण संभव है। वह शनिवार को मशऊदपुर, कबूलपुर में प्रवचन कर रहे थे। कहा कि जब हम सब कर्म रूपी धान लगाते हैं तब प्रशंसा का पानी बरसता है। अहंकार की घास बढ़ती है। विवेक की खुरपी से जब हम अहंकार की घास को बाहर निकालते हैं तभी सत्कर्म का धान बच पाता है। रामचरितमानस में स्वयंप्रभा, शबरी और सीता जी खिलाती हैं। जबकि सुरसा लंकिनी खाने का प्रयास करती हैं। कोई भी काम जब हम करते हैं तो हमें पुरु षार्थ को आगे वि·ाास को पीछे बनाए रहना चाहिए। सुण सद्विचार बीच में होना चाहिए। शांति रूपी सीता को पाने के लिए पुरु षार्थ रूपी अंगद आगे हो वि·ाास रूपी हनुमान जी बीच में हो सुरु सद्विचार रूपी बंदर साथ में हो तभी भक्ति और शांति रूपी सीता प्राप्त होती हैं। आज सोफा सेट बेड सेट टीवी सेट टी सेट तो है किंतु दिमाग अपसेट है। जब हम सत्संग में समय देंगे तो जीवन का तनाव समाप्त होगा। बड़ों के प्रति समर्पण छोटो का संरक्षण एवं आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। जब हमारे जीवन में प्रपंच का विस्मरण होगा भगवत स्मरण होगा सुरु महात्मा की शरण होगी तो निश्चय ही मरण मंगलमय होगा। कहा कि राम पशुता में भी मानवता लाते हैं सभी बंदर भालू को मानवता की शिक्षा दे देते हैं जबकि रावण मनुष्य को भी पशु बनाना चाहता है। श्री राम सीता की रक्षा करने वाले जटायु को अपने गोद में रखकर उद्धार कर देते हैं। रामचरितमानस में समाज के सभी वर्गों का कल्याण एवं जीवन की समस्याओं का समाधान है। आयोजक इंद्रसेन चौहान ने आभार जताया। इस मौके पर योगेश श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, रोमी श्रीवास्तव, राजेंद्र जायसवाल, डॉ.आरएस नागर, होरी लाल, अरूण कुमार, अमर चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |