जौनपुर: नियमों को ताक पर रखकर दी गई प्रधानमंत्री आवास की किस्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत दिया गया आवास विवादों के घेरे में रहा है हाल ही में हुसना जैदी के ऊपर एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास की अनियमितताओं को लेकर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, वही इसके पूर्व में इजहार हुसैन ने भी सूडा कार्यालय तक प्रधानमंत्री आवास योजना की अनियमितताओं को लेकर शिकायत की थी लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण कोई भी निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है, तथा इस प्रक्रण जेई, सीएलटीसी तथा डीसी से जन सूचना भी मांगी गई लेकिन आधी अधूरी जन सूचना दी गई, और कोई भी कार्रवाई किसी के ऊपर नहीं की गई।
यहां तक की रविसा बेगम का आवास एक बार निरस्त भी हो चुका है उसके बाद भी दोबारा प्रधानमंत्री आवास पास कर दिया गया, तथा शिक़ायतकर्ता ने शिकयत किया की डीसी, सीएलटीसी, की मिलीभगत से पुनः किस्त भेजी गई, जबकि जेई रवि रविकांत तिवारी द्वारा रबिसा बेगम के पूर्व से ही बने मकान को प्रधानमंत्री आवास दिखा दिया गया। जेई द्वारा पुनः निर्माण के तहत ना तो नींव का, और ना ही दीवार का और ना ही छत का फोटो खींचा गया। बिना फोटो के ही आवास पास कर दिया गया तथा धन राशि भेज दी गई। इसके पूर्व में भी कई आवास की अनियमितताओं को लेके नगर पंचायत जफराबाद में विवादित पाए गए।
लेकिन विभाग द्वारा उदासीनता दिखाने के कारण मामले का कोई हल नहीं निकल सका, तथा लोगो का कहना हैं की इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, तथा जांच होने पर सारी पोल खुल जाएगी की किस की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास रेवड़ी की तरह बांटे गए हैंं
![]() |
Advt. |