पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किया विशाल रोड शो, उमड़ा लाखों का हुजूम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए उनके प्रशंसकों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा। जवाब में प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। न्यू थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक यह रोड शो डेढ़ घंटे तक चला। सूत्रों के मुताबिक, रोड शो की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने केंपेगौड़ा (बेंगलुरु के संस्थापक) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने बताया कि रोड शो पूर्व और मध्य बेंगलुरु में लगभग छह विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा। रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी सी मोहन भी सवार थे। विशेष वाहन में सवार मोदी ने सड़क के दोनों ओर तथा इमारतों में खड़े लोगों के अभिवादन के प्रतिउत्तर में हाथ हिलाया। इस दौरान, कई लोग ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे। ढोल की आवाज के बीच पूरा माहौल किसी जश्न के समान प्रतीत हो रहा था। 

उत्साहित लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प फेंके। बदले में प्रधानमंत्री ने भी लोगों की ओर फूल उछाले। त्रिनिटी सर्किल में रोड शो के समाप्त होने पर प्रधानमंत्री ने पुन: हाथ जोड़कर लोगों का अभिभावदन किया। इससे पहले, आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि पूरे मार्ग पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जिनमें रोड शो को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए जाने के लिए सड़कों पर अवरोधक लगाए जाना शामिल है। 

बीजेपी की प्रदेश इकाई से जुड़े सूत्रों के अनुसार, रोड शो के दौरान सड़क के किनारे हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे। पूरे मार्ग में भाजपा के झंडे लगाए गए थे और पार्टी समर्थकों ने केसरिया रंग की शॉल व टोपी पहन रखी थी। इससे पूरा मार्ग केसरिया रंग से रंगा प्रतीत हो रहा था। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में रोड शो वाले मार्ग पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक दलों को भी तैनात किया गया था। एक स्थान पर पूर्व सैनिक प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए इकट्ठा हुए थे।

भाजपा ने रविवार को दोपहर में होने जा रही राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को मोदी के दो दिवसीय रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को बेंगलुरु में एक रोड शो किया था और बागलकोट जिले के बादामी व हावेरी में दो रैलियों को संबोधित किया था।



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ