BREAKING

जौनपुर: कन्यादान के बाद पिता की ह्यदयाघात से मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

मछलीशहर जौनपुर। तेजी बाजार थाना थाना क्षेत्र के आयर गांव निवासी 70 वर्षीय देव नारायण मिश्रा की बेटी की 29 मई दिन सोमवार को शादी थी। बारात सुजानगंज से आई थी। बेटी रागिनी का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ पिता ने खुशी मन से पाव भी पूजा। विवाह संपन्न होते ही सुबह लगभग 4 बजे देव नारायण मिश्रा को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई । पारिवारिक जन बरईपार निजी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। उनके मौत से घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में बेटी की विदाई तो कर दी गई लेकिन बेटी को इस बात की सूचना अभी नहीं दी गई है। परिवार के लोग देव नारायण मिश्रा को लेकर इलाहाबाद अंतिम संस्कार के लिए चले गए हैं। यह एक संयोग कहें या ई·ार का न्याय देव नारायण मिश्रा काफी अस्वस्थ  चल रहे थे उनकी देखभाल परिवार के लोग ही कर रहे थे ऐसा लगता है बेटी के कन्यादान का ही इंतजार कर रहे थे। यह इनकी अंतिम बेटी थी कन्यादान के बाद मौत को लेकर लोग यही कहते देखे जा रहे हैं कि शायद बेटी के कन्यादान के ही इंतजार में देवनारायण थे। मृतक तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष व शासकीय अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद मिश्र के भाई थे। तहसील में भी अधिवक्ता शोक में मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे।

*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें