जौनपुर: बैंक कर्मचारियों पर लाखों के घोटाले का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रबंधक की तहरीर पर चार कर्मचारियों पर मुकदमा
शाहगंज जौनपुर। नगर में स्थित बीएफ आई लिमिटेड बैंक के शाहगंज की शाखा के प्रबंधक ने अपने ही बैंक के चार कर्मचारियों के खिलाफ प्राइवेट लोन देने में हेरा फेरी करके 30 लाख पचपन हजार रु पए का गबन किए जाने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है। शनिवार को क्षेत्र के आई जी वाराणसी के निर्देश पर दर्ज हुए मुकदमे की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में स्थित प्राइवेट मिनी बैंक बीएफ आई लिमिटेड के शाखा का संचालक किया जाता है। बैंक के मैनेजर ने गांव के कमजोर महिलाओं की मदद के लिए गांव गांव जाकर छोटीय धन का लोन वितरित किया जाता है। बैंक के प्रबंधक मनोज कुमार सोनकर ने आई जी वाराणसी क्षेत्र को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया की सन 2021 व 2022 में कार्यरत बैंक के कर्मचारी भदोही जनपद के पिपरीस नारेपार कटियारी गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र विनय कुमार व उक्त जनपद के दुरासी गांव निवासी शिवम गौंड पुत्र संतोष कुमार गौंड व मिर्जापुर चुनार के सिकंदर पुर सरहियां गांव निवासी अमित कुमार पुत्र अमरनाथ यादव व वाराणसी के कृष्ण कुमार ने कम क्रेज के कमजोर तबके के लोगों को बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर तकरीबन 30 लाख पचपन हजार रु पये हड़प क लिया। शाखा प्रबंधक के मुताबिक आरोपी बैंक से लोन लोगों के नाम से करवाकर उनको झांसा देकर उनके अकाउंट का पैसा अपने खाते में ले लिया। ऐसे तत्वों की जानकारी की बात आडिट के माध्यम से जांच के बाद बात सामने आई। आरोपी कर्मचारियों ने 30 लाख पचपन हजार का घोटाला किया है। शनिवार को आईजी वाराणसी क्षेत्र के आदेश पर कोतवाली पुलिस चार लोगों के खिलाफ संबंधित धारा 419/420/406/408 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।
![]() |
| Advt |
%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)