जौनपुर: एडीओ आईएसबी को किया गया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत की बैठक में एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। क्षेत्र पंचायत की बैठक में बाबा साहब अम्बेडकर रोज़गार प्रोत्साहन योजना, मिशन अंत्योदय सर्वे 2022, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना में एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर उनकी प्रशंसा करते हुए बीडीओ काशीनाथ सोनकर, बीईओ अरविन्द यादव और संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी सुबास चंद्र द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, सीडीपीओ अभिषेक दिवेदी , सचिव धर्मेंद्र राय, राजेश यादव, अखिलेश कुमार, श्रुति गुप्ता, अरविन्द यादव, उमेश सोनकर, स्वतंत्र कुमार, समस्त प्रधान, बीसीसी और ऑफिस स्टॉफ मौजूद रहे।

%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)
