नया सवेरा नेटवर्क
इंटर मीडिएट में हरिहर सिंह, नेहरू बालोद्यान, उमानाथ सिंह, डीबीएस एवं एसएस पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल सर्वोत्तम रहा
फोटो--1 से 10 तक उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल व फोटो-22 ग्रुप फोटो।
फोटो--11 से 20 तक हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल। व फोटो-23 ग्रुप फोटो।
फोटो--21 नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंड्री स्कूल।
जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आते ही अच्छे अंकों से पास होने वाले छात्र-छात्राएं झूम उठे। इस बार भी छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में छात्रों से आगे रहकर बाजी मारीं। सेंट पैट्रिक की छात्रा सृज्या यादव 97.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहले स्थान पर रहीं वहीं उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सौम्या सिंह 97 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।
इसी क्रम में उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में स्कूल में दूसरे स्थान पर प्राची सिंह 96, अंशुका मिश्रा 94.6, श्रेया सिंह 94, साक्षी यादव 93.6, जयंत मिश्रा 93.4, सेजल शुक्ला 93.4, हर्षवर्धन सिंह 93.4, प्राची उपाध्याय 93, आर्यन सिंह 92.4, सूयस उपाध्याय 92.4, आदर्श कुमार सिंह 92.2, आयुषी सिंह 92.2, अनुराग मौर्या 91.4, उत्सव सिंह 91, हर्षित वर्मा 90.8, सौरभ कुमार मौर्या 90.6, वैष्णवी जायसवाल 90.4, सक्षम सिंह 90, सूरज सिंह 89.4, अमनेन्दू विक्रम सिंह 89.6, प्रशंसा स्ंिाह 89, अनन्य मिश्रा 89.4, श्रेयांश सोलंकी 89.4, पलक सिंह व शिवम गुप्ता 89.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस मौके पर प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ.ब्राोनो ने संयुक्त रूप से कहा कि इस कॉलेज का परीक्षाफल बेहतर आने का श्रेय टीम भावना से शिक्षकों ने कार्य किया एवं कॉलेज का अनुशासन और पठन पाठन बेहतर भी उसमें सहायक हुआ।
इसी क्रम में हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल कुल्हनामऊ इंटरमीडिएट का परीक्षा फल इस साल उत्कृष्ट रहा। श्रेया दूबे ने 94 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में पहले स्थान पर रहीं। सुरभी मिश्रा ने 93.4 अंक पाकर दूसरे स्थान पर तथा वंशिका सिंह 93.2 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा श्रेया श्रीवास्तव 92.6, आयुशी दूबे 92.2, देवेश विश्वकर्मा 92.2, यश गुप्ता 91.8, सूर्यांश द्विवेदी 91, सत्यम मिश्रा 90.6, आदित्य उपाध्याय 90.4, साक्षी यादव 90.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश सिंह, उप प्रबंधक श्रीमती मधुलिका सिंह, प्रधानाचार्य डॉ.पूनम पांडेय ने संयुक्त रूप से अच्छे अंकों से परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल इंटर मीडिएट के छात्र छात्राओं ने शानदार उपलब्धि प्राप्त करते हुए जनपद में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है जिससे विद्यालय व उनके परिवार का मान सम्मान बढ़ा है। इस मौके पर अमित प्रकाश सिंह, इं पवन प्रकाश सिंह, डॉ.निशा यादव, प्रवेश त्रिपाठी, आशुतोष श्रीवास्तव, अश्वनी मौर्या, विजय दूबे, गीता मिश्रा, मांडवी सिंह, अजय श्रीवास्तव व संदीप सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जलव भविष्य की कामना की है।
इसी क्रम में नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इंटरमीडिएट का परीक्षाफल सर्वोत्तम रहा। विद्यालय की छात्रा जूही कुमारी ने 92 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में पहले स्थान पर रहीं तथा रूचि आर्या 90 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा प्रकृति सिंह 88, शिवांश श्रीवास्तव 85, सचिन चौबे 85, पीयूष गुप्ता 83, शिवम शुक्ला 83, खुशी विश्वकर्मा 82, जयंती श्रीवास्तव एवं अंशिका यादव 80 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रबंधक डॉ.सीडी सिंह, विद्यालय संचालिका डॉ.चंद्रकला सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका सिंह एवं समस्त अध्यापकों ने छात्रों को बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी क्रम में डीबीएस इंटर कॉलेज कादीपुर रामदयालगंज के विद्यार्थियों ने अच्छे अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील विश्वकर्मा एवं प्रबंधक हर्ष सिंह ने अच्छे अंको से परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कहा कि कॉलेज का परीक्षाफल बेहतर आने का श्रेय सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का टीम भावना से काम करना रहा। इसी तरह एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर का परीक्षाफल उम्मीद से अधिक अच्छा रहा। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा निष्ठा सिंह 92 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में पहले स्थान पर रहीं तथा शशांक सिंह 91 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे आस्था श्रीवास्तव कॉमर्स ग्रुप में 90 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर एवं आयुष यादव ने मैथ ग्रुप में 90 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे तथा आवेश सिंह मैथ ग्रुप में 83 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में चौथे स्थान पर रहे। इस परीक्षा परिणामों से छात्रों अभिभावकों एवं सभी शिक्षकगण में हर्ष एवं खुशी का माहौल रहा। विद्यालय के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक कुमार एवं प्रधानाचार्य सीमा सिंह ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ