नया सवेरा नेटवर्क
उमानाथ सिंह, हरिहर सिंह, नेहरू बालोद्यान स्कल क ा परीक्षाफल रहा उत्कृष्ट
जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी। अच्छे अंको से परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों के घरों में जश्न का माहौल रहा।
जिले में सेंट जेवियर्स स्कूल शाहगंज के हर्ष यादव ने 97.6 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहले स्थान पर रहा तथा इसी विद्यालय की साक्षी यादव 96.4 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। इसी क्रम में उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल की हाई स्कूल की परीक्षा में अरिहंत पांडेय 94.6, शशांक जायसवार व भूमि पांडेय 94, वैभव प्रताप सिंह 93.8, कौशल किशोर सोनकर 93.6, रिशभ यादव 93, देवांश आनंद सिंह 92.2, शिवम सिंह 91.8, नयाशा यादव 91.4, अभिज्ञान सिंह व अंकित कुमार यादव 91, आयुष सिंह ने 90.8 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इसी क्रम में नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेड्री स्कूल का परीक्षाफल सर्वोत्तम रहा। प्रभात मौर्या ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहले स्थान पर रहे। साक्षी सिंह 93.4 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा हिमांशु उपाध्याय 91.4, कुंदन पाठक 90.4, अंश यादव 89, ख्वाईश यादव 88.8, खुशबू यादव 87.2, विनायक शुक्ला 87, अवनीश कुमार गौतम 86.6, विसमय 86.4 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं।कॉलेज के प्रबंधक डॉ.सीडी सिंह विद्यालय संचालिका डॉ चंद्रकला सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इसी क्रम में हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में सूरयासरे मिश्रा 94.6 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में पहले स्थान पर रहे। सूयस यादव 93.6, प्राची यादव 93.6 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। अंशिका सिंह एवं अखिलेश यादव ने 93.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। अच्छे अंक से पास करने वाले विद्यार्थियों को प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश सिंह उप प्रबंधक श्रीमती मधुलिका सिंह प्रधानाचार्य डॉ पूनम पांडेय, अमित प्रकाश सिंह व पवन प्रकाश सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामन किया है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ