वाराणसी: कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे छात्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। छात्रावास से निष्कासन के बाद बीएचयू एलएलबी के छात्रों ने सोमवार से कुलपति आवास के सामने धरना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद उन्होंने धरना शुरू किया है।
धरने पर बैठे चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अवधेश देव पांडेय ने बताया कि उसे भगवानदास छात्रावास में कमरा नंबर-75 आवंटित था। 24 नवंबर 2022 को प्रशासनिक संरक्षक ने उसे छात्रावास से निकाले जाने का आदेश दिया। आरोप था कि 23 नवंबर की रात छात्र ने अपना जन्मदिन मनाया था और इसी दौरान किसी ने बाथरूम कांच तोड़ दिया।
छात्र का कहना है कि उसकी बात नहीं सुनी गई और उसके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई। इसके बाद पिछले सात महीनों में उसने कुलपति, कुलसचिव, छात्र अधिष्ठाता सहित सभी उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
छात्र ने कहा कि न्याय के लिए सोमवार को उसे कुलपति आवास के बाहर धरना शुरू करना पड़ा। उसके साथ उसके साथी छात्र भी धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। कहा कि छह दिन के भीतर उसकी समस्या हल कराई जाएगी। हालांकि छात्रों ने कहा कि न्याय मिलने पर धरना जारी रहेगा।
![]() |
विज्ञापन |