वाराणसी: पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने किया खिताब पर कब्जा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बहादुरपुर खेल मैदान (पड़ाव) पर चल रही जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने जीत ली। फाइनल में उसने बहादुरपुर की टीम को 65 रन से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 235 रन बनाए। तोयज ने एक छक्का व 10 चौके की मदद से 58 रन बनाए।
गुलशन 5 छक्के व तीन चौके की मदद से 52 रन बनाकर नॉटआउट रहे। गौरव ने नाट आउट 40 रन ठोंके। इसमें 5 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। दिप्तेश सिंह ने 28 रन व निहारिका ने 21 रन बनाए। विकास ने चार, अम्बुज ने दो व लक्ष्य पांडे ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहादुरपुर की टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान अम्बुज यादव ने 56 रन, सौरभ यादव ने 43 रन, धैर्य ने 15 रन और क्षीतीज ने 10 रन बनाए। तोयज यादव, विवान चौरसिया व शुभम ने दो-दो विकेट लिए।
रितु सागर और निहारिका ने एक एक विकेट लिया। बेहतरीन बल्लेबाजी व गेंदबाजी के लिए तोयज यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मुख्य अतिथि दीपक यादव ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ साथ व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया।
मैन ऑफ द सीरीज तोयज यादव को, बेस्ट बॉलर गुलशन, बेस्ट बैट्समैन अम्बुज यादव को दिया गया। इस मौके पर वरुण यादव, अजय मिश्र, दिवाकर सिंह, महेंद्र, आकाश मिश्र, आनंद सिंह मौजूद रहे।