विरार: चोरी की मोटरसाइकिल से चैन स्नैचिंग करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विरार। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय से संलग्न अपना शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल की मदद से अनेक स्थानों पर चैन स्नैचिंग करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम वाहिद अब्दुल सत्तार कपाड़िया है। उसे वापी गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। बोलींज विरार पश्चिम स्थित गोकुल गैलेक्सी में रहने वाली गंगाबाई यशवंत गोरीवले (उम्र 80 वर्ष) नामक महिला 29 अप्रैल को शाम 6:00 बजे अपनी सोसाइटी परिसर में बैठी हुई थी तभी गिरफ्तार आरोपी उनके गले से 11 ग्राम की सोने की चेन झपट कर फरार हो गया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाडे, उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण , मुकेश तटकरे, शंकर शिंदे तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रियता के चलते मिली।
![]() |
Advt. |