जौनपुर: हत्याकांड में वांछित पांच में से तीन आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- गुरूवार की रात पीडब्ल्यूडी कर्मी की हुई थी हत्या
करंजाकला। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चकभवानीशकर गांव में बीते बृहस्पतिवार रात को एक 52 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसमें पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। चकभवानीशकर गांव के निवासी पंधारी यादव 52 वर्ष घर के कुछ ही दूर पर स्थित पाही पर सोने के लिए गया हुआ था।
इसी दौरान बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर पंधारी यादव को मौत के घाट उतार दिया था। पंधारी के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर ली थी जिसमें लगातार दबिश के बाद पुलिस ने तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
निरक्षक अपराध शेषकुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मनोज यादव पुत्र रामअवध यादव,सुरज उर्फ भल्लर पुत्र हीरालाल यादव,सुरज यादव उर्फ मट्टु पुत्र राजधारी यादव के ऊपर हत्या के आरोप है तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।