जौनपुर: पुलिस चौकी के कार्य क्षेत्र का बढ़ाया गया दायरा | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

  • 16 गांव की जिम्मेदारी मिली मुफ्तीगंज चौकी को

मुफ्तीगंज। केराकत थाने के कोतवाल आदेश त्यागी ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी के  कार्य क्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया है। उन्होंने पुलिस चौकी क्षेत्र में नजदीक के 8 गांव और जोड़ दिए। इसके पहले पुलिस चौकी क्षेत्र में केवल 8 गांव थे जो अब बढ़कर कुल 16 गांव हो गए। 

बढ़े हुए गावों में पुलिस ने गश्त लगाना शुरू कर दिया है।कोतवाल ने बताया कि जो गांव मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी से जोड़े गए हैं वे पहले केराकत थाना के अंतर्गत थे। थाना क्षेत्र से गावों की दूरी अधिक थी जबकि वे मुफ़्तीगंज चौकी क्षेत्र से नजदीक थे। गावों के दूर होने से वहां किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को पहुंचने में देरी होती थी।

 जिसके कारण बेहतर पुलिसिंग में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि जोड़े गए नए गावों में अब बेहतर पुलिसिंग हो सकेगी। किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस अत्यंत कम समय में गावों में पहुंच सकेगी। नए गांवों के जुड़ने से जहां मुफ़्तीगंज पुलिस उत्साहित है वहीं नागरिकों में भी संतोष बढ़ा है। मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी में वर्तमान में एक प्रभारी समेत एक उपनिरीक्षक और कुल 8 कांस्टेबल तैनात हैं। 

अब एक एक कांस्टेबल के जिम्मे दो दो गावों की जिम्मेदारी है। पुलिस चौकी क्षेत्र में पहले से जुड़े गांव के पहले चौकी क्षेत्र में केवल 8 गांव भोगीपट्टी, कन्हौली, सोसापट्टी, गद्दीपुर सूचितपुर, देवाक़लपुर हरिकरन पट्टी, अहन सोनखरी, मुर्तजाबाद और मुफ़्तीगंज उदियासन गांव ही थे। नए जोड़े गए गांव में अब आजादनगर, मुरारा, पतौरा, मटियारी, बेलाव, कटहरी, पटखौली और विजईपुर को शामिल किया गया है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ