जौनपुर: द मर्सी क्लब ने करी प्याऊ की व्यवस्था | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर। द मर्सी क्लब ने जलालपुर चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरों के लिए पानी और मिष्ठान की व्यवस्था किया है। क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने कहा की आने जाने वाले लोगो के लिए यहां पानी की सार्वजनिक व्यवस्था नही है इसलिए प्रत्येक वर्ष यहां पर प्याऊ की व्यवस्था की जाती है और प्यासे को पानी पिलाना सबसे पुण्य का काम है।
उक्त अवसर पर उपस्थित क्लब मेम्बर रतन लाल मौर्या ने कहा की क्लब इसके अलावा भी हमारी संस्था ने और कई जगहों पर प्याऊ लगाने का विचार कर रही है उक्त अवसर पर क्लब मेम्बर दिलबहार, मिरू अहमद, मूगना देवी, अनीता, शिल्पा, सरोजा, संजय यादव, लालबहादुर यादव, गुड्डू आदि लोग मौजूद रहें
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent