नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज/बक्शा जौनपुर। क्षेत्र के जंघई रेलवे स्टेशन पर गुरु वार की देर शाम 13006 हाबड़ा पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से ग्राम जाहिदपुर थाना भगवानगंज जिला पटना बिहार निवासी इन्द्रजीत बिंद उम्र करीब 27 वर्ष की जंघई रेलवे स्टेशन पर पैर का हिस्सा कट जाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज्ञानपुर भेज दिया। बक्शा संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के लखौवा रेलवे क्रासिंग के पूरब शुक्रवार को एक 32 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उक्त गांव निवासी बिरेन्द्र गौतम सुबह रेलवे लाइन पार कर रहा था उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ