जौनपुर: पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकती मिली युवती की लाश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोल्हागौर गांव में हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के गोल्हागौर गांव में शुक्रवार की सुबह गांव के समीप आम के पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटकते युवती के शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुचें ग्रामीणों ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर परिजनों को सूचना दी। युवती के मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गोल्हागौर निवासी नवल यादव की (22) वर्षीय पुत्री कंचन का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के समीप स्थित खेत में आम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे शुक्रवार की सुबह लटकता शव गांव के लोगों ने देखा तो दंग रह गए। मौके पर भीड इकट्ठा हो गई। गांव वालो ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दिया। सूचना पर पहंुचे परिजनों ने आनन - फानन में युवती के शव को पेड़ से नीचे उतार कर देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव को अपने साथ घर ले गए। सूचना पर पहुंचे बीबीगंज चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार मामले की जांच में जुट गए। गांव के लोगों का दबी जुबान से से कहना है कि युवती की सगाई भी नवम्बर में तय हुई थी और युवती के सर पर गंभीर चोट के निशान भी देखे गए हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने मामले से अनिभज्ञता जताई है।