नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। गौरा गांव में बुधवार को संदिग्ध हालत में फांसी पर झूल मृत मिली नव विवाहिता के मामले में पुलिस ने आरोपित पति को गुरु वार की रात उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसका चलान न्यायालय भेज दिया गया। गांव निवासी गोरख सोनकर की 23 वर्षीय पत्नी काजल सोनकर का शव उसके कमरें में फांसी पर झूलता पाया गया था। मृतका की भाभी अंजली के द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ तहरीर दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पति गोरख की तलाश कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात में दबिश देकर उसे घर से ही हिरासत में ले लिया गया।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ