प्रयागराज: पांच लाख का इनामी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शाइन सिटी कंपनी के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये की ठगी करने वाले राशिद नसीम के चचेरे भाई समेत दो आरोपियों को आर्थिक अपराध शाखा, कानपुर की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। कंपनी का एडवाइजर और अफसर बनकर आरोपियों ने ठगी की थी। इस मुकदमे के मुख्य आरोपी राशिद पर पांच लाख का इनाम है।
वह विदेश भागा हुआ है। इस प्रकरण की ईडी भी जांच कर रहा है। नई बस्ती सोहबतियाबाग निवासी प्रकाश चंद्र तिवारी ने 2020 में शाइन सिटी कंपनी के राशिद, आसिफ, मो. जसीम खां, नीरज श्रीवास्तव और जावेद इकबाल के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इनके साथ 18 अन्य पीड़ित भी शामिल थे, जिन्होंने एक करोड़ से अधिक रुपये कंपनी में जमा किए थे।
इस केस की जांच कर रहे आर्थिक अपराध शाखा के इंस्पेक्टर हरिशंकर मिश्र और इंस्पेक्टर हेमंत कुमार समेत अन्य टीम ने शनिवार को प्रयागराज में छापामारी की। करेली से राशिद के चचेरे भाई फैज अहमद और करछना निवासी शैलेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया।
फैज इस कंपनी के मालिक राशिद का चचेरा भाई है। वह कंपनी में खुद को डायरेक्टर बताकर ठगी करता था। वहीं शैलेंद्र का काम निवेशकों को लाना था। शैलेंद्र ने एक करोड़ 25 लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा कराकर कंपनी के खाते से ट्रांसफर किए थे।
दोनों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने शनिवार को कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों के बैंक खातों की पड़ताल चल रही है। उनके बैंक खातों को सीज किया जाएगा।