वाराणसी: 253 छात्र-छात्राओं में बांटे टैबलेट-स्मार्टफोन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू में विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में 'स्वामी विवेकानन्द यूथ एम्पावरमेन्ट स्कीम' के तहत स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी के 253 छात्र-छात्राओं में टेबलेट व स्मार्टफोन बांटे गए। विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।
कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी ने क्रांतिकारी बदलाव किया है। इस योजना से छात्र और दक्ष होंगे। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने कहा कि विश्वविद्यालय में योजना के तहत पंजीकृत समस्त छात्र-छात्राओं का लाभ मिलेगा।
बताया कि विज्ञान संस्थान में 1075 टैबलेट का वितरण प्रथम चरण में किया जा रहा है। इस मौके पर रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला, निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी, प्रो. एसएम. सिंह, कमला प्रसाद नित्यानन्द तिवारी आदि ने रहे।