प्रयागराज: कुम्भ से पहले बनेगी 70 किमी लंबी इनर रिंग रोड: डिप्टी सीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज में इंदिरा जायसवाल सभागार का उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज के लिए 70 किमी लंबी इनर रिंग रोड को स्वीकृति मिल चुकी है और 2025 के कुम्भ से पहले बन जाएगी। इसके बनने से लाखों लोगों को सहूलियत होगी। कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रयागराज का ऐसा विकास हो, जिसे पांच पीढ़ियां देखें।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी एवं कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने दीप जलाकर किया। गणेश केसरवानी ने विद्यालय एवं प्रबंधतंत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की सफलता उसके प्रबंधक एवं शिक्षक पर निर्भर करती है।
डिप्टी सीएम ने पंकज जासवाल द्वारा लिखित गीत 'कितने दिन हैं बीते तब यह अवसर आया है' भी जारी किया। संगीत संयोजन डॉ. इभा सिरोठिया, डॉ. रंजना त्रिपाठी, डॉ. चित्रा चौरसिया व डॉ. अंकिता चतुर्वेदी ने किया। स्वागत प्रबंधक पंकज जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक एवं उप-प्रधानाचार्या अर्चना जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम में एमएलसी डॉ. केपी श्रीवास्तव व सुरेन्द्र चौधरी, रईस चन्द्र शुक्ल, अवधेश गुप्ता, नरेन्द्र पांडेय, पदुम जायसवाल, दीपक पटेल, कुमार नारायण, डायरेक्टर रमा सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्या अर्चना जायसवाल, ममता गुप्ता, आशा श्रीवास्तव, रितु अरोरा, वन्दिता अस्थाना, सलोनी अग्रवाल, अनुपमा श्रीवास्तव, मोऊ बसु, विभा सिंह, रैहा इदरीश आदि उपस्थित रहीं।