जौनपुर: अमृत सरोवर का निरीक्षण कर एसडीएम ने दिया निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। एसडीएम नेहा मिश्रा ने क्षेत्र पंचायत डोभी के ग्राम पंचायत ब्रााह्मणपुर व उमरी में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में जेसीबी या किसी भी प्रकार की मशीन का प्रयोग न किया जाय। मनरेगा मजदूरों द्वारा ही अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जाय। किसी भी दशा में जेसीबी प्रयोग की सूचना पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दोनों ग्राम पंचायतों में मनरेगा के मजदूरों से ही कार्य करवाते पाया गया। ब्रााह्मणपुर ग्राम पंचायत में चन्दवक थाने से संबद्ध बन रही पुलिस चौकी का भी उन्होंने निरीक्षण किया। ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम ब्लॉक मुख्यालय पहुचीं। उन्होंने ब्लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने करवाये जा रहे कार्यो का मस्टर रोल देखा तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के पात्रता सूची में शामिल लाभार्थियों की सूची चेक की। उन्होंने बीडीओ डोभी डॉ. छोटेलाल तिवारी को जल्द से जल्द अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालयों व आवासों को पूरा करवाने हेतु निर्देशित किया। एसडीएम ने ब्लॉक सभागार में किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगे कैम्प का भी निरीक्षण किया तथा आये हुए ग्रामीणों से फीड बैक लिया। इस दौरान एडीओ कृषि दयानन्द सिंह,हीराराम यादव,आशीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।