नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव की 24 वर्षीय युवती रविवार की रात अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी। घटना के काफी देर बाद परिवार के लोगों को जानकारी हुई। उक्त गांव की एक युवती का पड़ोस के गांव के एक स्वजातीय युवक से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। रविवार की रात को युवती के गांव में एक लड़की के शादी के पूर्व की रात में गाना बजाना हो रहा था। युवती अपने माँ से बोली वह उक्त कार्यक्रम में शामिल होने जाएगी। माँ और छोटा भाई जब सोने लगे तो युवती ने उनके कमरे की कुंडी बाहर से बन्द कर दिया। वह संगीत कार्यक्रम में जाने के बजाय प्रेमी के पास पहुंच गई। कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवती की माँ ने अपना दरवाजा खोलने लगी। दरवाजा बाहर से बन्द था। उसने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। उसके बाद पता चला कि युवती संगीत कार्यक्रम में ही नही आयी थी। लोग तत्काल पड़ोस के गांव में कथित प्रेमी के पास गए। जहां वह भी लापता मिला। हालांकि बताया जा रहा कि सुबह में युवती प्रेमी के साथ उसके एक रिश्तेदार के घर पर मौजूद है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ