नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। मोडै़ला मार्ग स्थित घोड़दौड़ गाँव के पास अनियंत्रित होकर दो बाईक सवार युवक गड्ढे में गिरकर बुरी तरह घायल हो गये, जिनका इलाज निजी अस्पताल रतनूपुर मे चल रहा हैं। सोमवार की शाम सात बजे शिवरामपुर खुर्द गाँव निवासी अजित कुमार 20 वर्ष और प्रेम भारती 16 वर्ष बाइक से किसी काम से चन्दवक जा रहे थे। रास्ते मे घोडदौड़ गाँव के पास तेज गति होने से अनियंत्रित होकर गड्ढे मे जा गिरे जिससे दोनों के सिर मे काफ़ी चोट आ गयी। स्वजनो ने रतनूपुर बाजार स्थित निजी अस्पताल मे भर्ती कराया है।
%20FOR%20SESSION%20-%202023-24%20%20Limited%20time%20Offer%20%20Important%20Disc.jpg) |
Advt. |
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg) |
Advt
|
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ