जौनपुर: नवयुवक वर्ग ही देश की धरोहर हैं:फौजदार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राजपूत एकता मंच की हुई बैठक
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के एनएस पब्लिक स्कूल पर राजपूत एकता मंच के अगुवाई में महाराणा प्रताप जयंती के परिपेक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा आज के नवयुवक देश की धरोहर हैं। महाराणा प्रताप की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा आज हमारे समाज को महाराणा प्रताप द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों से सीख लेनी चाहिए जिस प्रकार उन्होंने सभी समाज के लोगों के लिए लड़ाई लड़ते हुए अपने जीवन का बलिदान दे दिया उसी प्रकार आज भी राजपूत समाज दूसरों के सुख दुख में खड़े होने के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए परोपकार की भावना रखता है ऐसे क्षत्रिय समाज को कुछ लोगों द्वारा घिड़ा की निगाह से देखा जा रहा हैं ऐसे में राजपूत समाज को एकत्रित होते हुए सभी समाज एवं वर्ग के लोगों के लिए पहले जैसा ही परोपकार की भावना रखते हुए कार्य करते रहना है एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब सभी वर्ग के लोग यह मानने के लिए तैयार होंगे यह क्षत्रिय समाज सब को छाया देने वाला राजपूत समाज ही होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में करणी सेना के पूर्वांचल प्रभारी गुलाब सिंह ने भी महाराणा प्रताप के जीवन शैली पर प्रकाश डाला करणी सेना से ही सत्या सिंह राणा ने भी महाराणा प्रताप सिंह के जयंती के अवसर पर उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सभी सम्मानित साथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरु आत की गई राजपूत एकता मंच के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन के एनएस विद्यालय के प्रबंधक आलोक सिंह जिला पंचायत सदस्य ने किया तथा राजपूत एकता मंच के संरक्षक डॉ प्रमोद के सिंह, विपुल सिंह ,मुरारी सिंह, महेश सिंह, बब्बू सिंह, विजय प्रताप सिंह, विकास सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह के साथ क्षेत्र से बहुतायत संख्या में छत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे। आए हुए सभी आगंतुकों का राजपूत एकता मंच के अध्यक्ष गंगेश बहादुर सिंह ने आभार व्यक्त किया।

%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)