जौनपुर: तमंचा व कारतूस संग एक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के कजगांव मोड़ के पास हाइवे पर एक युवक को पुलिस ने एक 315 बोर के तमंचे तथा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक अपने एक दुश्मन को धमकी देने आया था। चौकी प्रभारी आशीष कुमार पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक अवैध असलहे के साथ उक्त स्थान पर खड़ा है। आशीष पाण्डेय तत्काल अपने हमराही सुमित सिंह के साथ वहां पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के तलाशी में एक तमंचा तथा एक कारतूस मिला। पकड़ा गया युवक क्षेत्र के धनेजा गांव का निवासी रविन्द्र चौहान उर्फ उखाडू पुतरु रामसिंह चौहान है। उसने बताया कि शनिवार को उसके गांव में उससे से मारपीट हुई थी।जिसमे उसका सिर फट गया था। उसको असलहे से धमकाने आया था। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है।
![]() |
Advt |