जौनपुर: सफर के दौरान यात्री के बैग से पांच लाख के जेवरात चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। लुधियाना से ट्रेन पकड़कर घर आते समय यात्री के बैग से पांच लाख के जेवरात चोरी हो गए। यात्री ने इसकी शिकायत स्थानीय जीआरपी को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के चकिया चक मुर्तजा पल्थी गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपने पत्नी व पुत्री के साथ लुधियाना प्रांत से ट्रेन संख्या 18104 जलियांवाला बाग ट्रेन के बोगी संख्या बी 5 की सीट संख्या 44 पर बैठकर घर मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आ रहे थे। पीडि़त का आरोप है कि ट्रेन में सफर के दौरान अटैची में रखा तकरीबन पांच लाख का जेवरात दो मंगलसूत्र, दो झुमका, एक चैन, चार अंगूठी, दो कान की बाली, समेत चांदी का पायल अटैची से चोरों ने पार कर दिया। भुक्तभोगी घर पहुंचकर अटैची खोला तो जेवरात गायब देख दंग रह गया। इसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय जीआरपी को दिया। जीआरपी तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी चौकी इंचार्ज राघवेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया की सफर के दौरान यात्री के बैग से जेवरात चोरी का मामला प्रकाश में आया था। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।