नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। अपने गोवंश को सड़क पर बेसहारा न छोड़ें। गौशाला से निराश्रित गोवंश लेकर उसकी देखभाल करें। उक्त बातें विकासखंड धर्मापुर के ग्राम पंचायत गजना और गोपालपुर में आयोजित ग्राम चौपाल मे खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना में एक गोवंश को लेने पर सरकार उन्हें नौ सौ रु पए महीना देगी। विकासखण्ड धर्मापुर के गजना और गोपालपुर में ग्राम की समस्याओं और उसके निराकरण हेतु ग्रामचौपाल का आयोजन किया गया। गजना और गोपालपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर और एडीओ पंचायत लालजी राम ने की। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम सभा की बैठकों और जनचौपाल में ग्रामवासियों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता होनी चाहिए ताकि अधिकारी उनकी समस्याओं से रूबरू हो सके और उसका निस्तारण हो सके। श्री श्रीवास्तव ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, एकल पाइप पेयजल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पेंशन योजना, पंचायत कार्यालय से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी। एडीओ एजी राम आज़ाद ने लोगों को कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में बताया। उमेश सोनकर ने लोगों को कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी। मौके पर चौपाल में आए शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर बीडीओ काशीनाथ सोनकर, ज्वाइंट बीडीओ सुबास चंद, एडीओ पंचायत लालजी राम, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, जेई एमआई प्रेमचंद चौहान एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, प्रधान उर्मिला यादव, जिलेदार, पंचायत सहायक प्रियंका यादव, अवधेश, लेखपाल अमरजीत, अतुल यादव,संजय मौर्य राजू, संदीप मौर्य , राकेश मिश्रा, आंगनबाड़ी , आशा अन्य विभागों के कर्मचारी, अधिकारी और भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। चौपाल कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने किया।
 |
Advt
|
 |
Advt |
 |
Advt.
|