 |
देवगांव मार्ग पर स्थित अमिहित नहर की क्षतिग्रस्त पुलिया |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। देवगांव मार्ग पर अमिहित नहर पुलिया के मंगलवार की देर रात क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। जिसके चलते लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मालूम हो कि केराकत खुज्झी मार्ग पर टाई नाला के पास स्थित पुल दो माह पहले ही क्षतिग्रस्त हो जाने से बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रशासन ने पहले ही रोक लगा दिया था। जिसके चलते वाहनों को देवगांव, लालगंज जाने हेतु केराकत से सरकी सुल्तान पुर होते हुए जाना पड़ रहा था। यही नहीं जहां चंदवक पुल के क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों का देवगांव से सरकी सुल्तान पुर होते हुए केराकत वाया थाना गद्दी होते हुए वाराणसी आवागमन हो रहा था। बड़े वाहनों के सरायबीरू चौराहे पर के पास व सिहौली चौराहे के पास पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी कि बड़े वाहनों को वाराणसी से आने वाले बड़े वाहनों को आजमगढ़ लालगंज जाने हेतु रोक कर उनकी दिशा पचहटिया वाया गौराबादशाहपुर की ओर मोड़ दिया जाय। बताते हैं कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी देर रात चुपके से वाहन चालकों से सुविधा शुल्क लेकर बड़े वाहनों को केराकत सरकी सुल्तानपुर देवगांव मार्ग पर जाने की छूट दे रहे थे। वहीं देवगांव आजमगढ़ की पुलिस भी सुविधा शुल्क लेकर आजमगढ़ से वाराणसी जाने वाले बड़े वाहनों की दिशा केराकत सुल्तानपुर की ओर जाने की हरी झंडी दिखा देते रहे। जिसका प्रतिफल यह हुआ कि केराकत देवगांव मार्ग पर बार्डर पर स्थित अमिहित नहर की पुलिया मंगलवार की देर रात उस समय क्षतिग्रस्त हो गयी जब भारी संख्या में बड़े मालवाहक ट्रक उक्त नहर पुलिया से गुजर रहे थे। जिसका प्रतिफल यह हुआ कि केराकत देवगांव मार्ग का वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। जबकि पहले से ही टाईनाला पुल क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों का आवागमन ठप है। अब बड़े वाहन ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग अकबरपुर-बजरंग नगर मार्ग से होकर आने जाने लगे हैं। अगर प्रशासन ने इन बड़े वाहनों पर रोक नहीं लगाया तो केराकत,अकबरपुर-बजरंगनगर मार्ग पर स्थित पुलिया भी कभी भी क्षतिग्रस्त होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।
 |
Advt
|
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|
0 टिप्पणियाँ