जौनपुर: जमानत निरस्त कराकर टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने भेजा जेल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए जमानतदारो के विरु द्ध चलाए जा रहे आभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खुटहन द्वारा शातिर अपराधी राशिद उर्फ मोनू पुत्र आफताब अन्सारी ग्राम पटैला थाना खुटहन के विरूद्ध मुअसं 912/2017 धारा 3(1) उप्र गैंगस्टर एक्ट थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत था, जिसमें अभियुक्त राशिद उर्फ मोनू ने जमानत करा लिया था कि जामीनदारान जय प्रकाश मौर्या पुत्र राम इकबाल ग्राम समसीपुर थाना सरपतहा व त्रिभुवन वर्मा पुत्र राजमणि ग्राम भिवरहा खुर्द थाना खुटहन ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होकर अभियुक्त राशिद उर्फ मोनू उपरोक्त की जमानत वापस ले लिया और अभियुक्त राशिद उर्फ मोनू को धारा 309 सीआरपीसी के तहत जिला कारागार मंे वारंट बनवाया गया। पुलिस ने अभियुक्त मोनू उर्फ राशिद को थाना खुटहन का हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी है।