नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम नैपुरा निवासी बृजेश आनंद राय को राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच एवं दिव्योत्थान एजूकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी इंदौर, मध्यप्रदेश का 10वॉ शिक्षा शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान इन्दौर हाईकोर्ट के निकट स्थित प्रीतम लाल दुआ सभागार में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे द्वारा प्रदान किया गया है। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलवट द्वारा किया गया। इस अवसर पर इन्दौर वि·ा विद्यालय के कुलपति, संयुक्त कमिश्नर, पूर्व राज्य मंत्री, विविध साहित्यकार, शिक्षक एवं देश व मध्य-प्रदेश के ख्याति-लब्ध गणमान्य उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि बृजेश आनन्द राय की गणना उत्तर प्रदेश के नामचीन साहित्यकारों में की जाती है तथा वे ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर में अर्थशास्त्र प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। उन्हें विभिन्न समय पर विभिन्न पुरस्कार व सम्मान उनकी प्रकाशित कृतियों व अन्य साहित्यिक योगदानों के लिए मिलते रहे हैं।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ