जौनपुर: मां दक्षिणा काली मंदिर का मना स्थापना दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मंदिर में श्रृंगार उत्सव का हुआ भव्य आयोजन
जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग (ओवर ब्रिाज के बगल ) के पास स्थित श्री माँ आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 28वॉ वार्षिक मूर्ति पूजा स्थापना दिवस एवं श्रृंगारोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां काली का भव्य श्रृंगार एवं मंदिर को विद्युत झालरों व फूल मालाओं से सजाया गया। जिसमें मां का रु प अलौकिक दिखाई दे रहा था। दक्षिणा काली माता का श्रृंगार का दशर््ान- पूजन करने के लिए दूर- दराज क्षेत्रों से लोग आए। मंदिर परिषद में आसपास की महिलाओं ने आकर देवी गीत गाकर लोगों को भावविभोर कर दिया इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। काली माता के श्रृंगार में हवन पूजन व पुण्य आहुति में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सैकड़ों लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया। इस मंदिर की स्थापना 1984 में की गई थी और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 1996 में हुई थी। तभी से लगातार दक्षिणा काली का श्रृंगार किया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर के प्रधान पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान बताया कि मां काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति हैं। मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनायश कर सौभाग्य का उदय कर देती हैं। पूर्ण श्रद्धा अटल पूजन-अर्चन व नाम स्मरण भक्तों के जीवन में प्रशान्त व वैभव शक्ति बढ़ा देता है। मां काली परम करु णामयी एवं महाकल्याणी हैं। कलयुग में मां काली के श्रृंगार का दशर््ान-पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आए हुए लोगों का स्वागत सर्वेश सिंह सोनू व धन्यवाद वन्देश सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर लालजी प्रसाद, डॉ प्रमोद कुमार, विकास ठाकुर, अजय त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, दलसिंगार वि·ाकर्मा, राजेंद्र सिद्धार्थ, विपिन सिंह, सर्वेश सिंह, भानु मौर्य, अभिनव मिश्रा व संतोष सोनी उपस्थित रहे।