![]() |
कोतवाली में ज्ञापन देने पहुंचे आक्रोशित तहसील कर्मचारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
दोषी अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन
केराकत जौनपुर। गत दिवस नायब नाजिर फतेहबहादुर यादव व उनके प्राइवेट मुंशी चन्द्र शेखर राम को अधिवक्ताओं द्वारा बंधक बनाकर प्रताडि़त करने के मामले में एफ आई दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से सोमवार को तहसील के कर्मचारियों का आक्रोश भड़क उठा। तहसील केआक्रोशित कर्मचारियों ने जुलूस के शक्ल में कोतवाली केराकत पहुंचकर कोतवाल आदेश कुमार त्यागी को एक ज्ञापन देकर दोषी अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया। इस संबंध में नायब नाजिर द्वारा अधिवक्ताओं द्वारा बंधक बनाए जाने के मामले को लेकर कोतवाली में दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने 26 अप्रैल को आठ नामजद अधिवक्ता समेत 60 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ अधिवक्ताओं के विरु द्ध आईपीसी की धारा 342,147,504,506 एवं 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरीयल कर्मचारी संघ जौनपुर के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व जिलामंत्री राजीव श्रीवास्तव के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन लेकर तहसील केराकत के कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंच कर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। तथा दोषियों के विरु द्ध कार्रवाई करने की मांग किया साथ ही कहा कि कार्यवाही न होने पर कर्मचारी संघ आन्दोलन करने पर मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में नायब नाजिर फतेहबहादुर यादव, लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष चन्द्र मोहन यादव, राजेश श्रीवास्तव, नवनीत सिंह, इन्द्रेश यादव, राजस्व अमीन संघ तहसील अध्यक्ष राममिलन सिंह, प्रदीप सिंह,धर्म जीत यादव, अखिलेश राम, रमाशंकर यादव, शैलेन्द्र कुमार चौबे, वि·ाास त्रिपाठी, सुरेन्द्र यादव, राहुल द्रविड़,अजीत राम, दिलीप कुमार पेशकार एसडीएम, अजीत राम पेशकार तहसीलदार, सुनील प्रजापति एवं माल बाबू धनंजय दूबे आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ