जौनपुर: उमानाथ सिंह स्कूल के 22 छात्र 90 प्रतिशत से ऊपर अंक पाकर हुए उत्तीर्ण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बेहतर प्रबंध तंत्र के चलते अच्छा आया परीक्षा परिणाम
जौनपुर। उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री शंकरगंज महरूपुर के इंटर मीडिएट एवं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम इस साल भी बेहतर होने का प्रमुख कारण यह है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया जाता है। दूसरा पहलू यह भी है कि इस विद्यालय की फैकल्टी में अनुभवी शिक्षकों को रखा गया है। इस संबंध में प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मेरा मुख्य लक्ष्य है कि बच्चों के भविष्य को संवारने में कोई कोर कसर न रह जाये। उनके बेहतर प्रबंध तंत्र का परिणाम रहा कि इंटर मीडिएट में सौम्या सिंह जिले में दूसरे स्थान पर रहीं तथा 22 छात्र-छात्राएं 90 प्रतिशत से ऊपर अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं। इसी तरह हाईस्कूल में अरिहंत पांडेय 94.6 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में पहले स्थान पर रहे। प्रबंधक श्री सिंह ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई देने के साथ साथ अन्य छात्रों को भी इन छात्रों से प्रेरणा लेकर आने वाले वर्षों में अच्छे अंको से परीक्षा पास करने की सलाह दी है।
![]() |
Advt. |