लखनऊ: टेलीकाम कम्पनी का टावर लगाते गिरा मजदूर, मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सरोजनीनगर में सोमवार शाम टेलीकाम कम्पनी का टावर गिरने से दब कर मजदूर घायल हो गया। ठेकेदार ने घायल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
सीतापुर अटरिया निवासी सर्वेश के मुताबिक, छोटा भाई संतोष कुमार (24) मोबाइल टावर लगाने का कार्य करता था। सोमवार को उसकी साइट सरोजनीनगर में थी।
संतोष टावर पर चढ़ा हुआ था। आरसीसी बीम में लगा फास्टनेट खुलने से टावर सड़क पर जा गिरा। साथी अनुज के मुताबिक, संतोष टावर के नीचे दबा था।
जिसे किसी तरह से बाहर निकला कर निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित किया। भाई सर्वेश ने परिवार को आर्थिक मदद दिलाने जाने की मांग की है।