लखनऊ: पुलिस ने अभियान चला कर हटाया अतिक्रमण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को नगर निगम के साथ मिल कर 14 जगहों से अतिक्रमण हटवाया। मुख्यमंत्री के आदेश पर शुरू हुए अभियान में फुटपाथ और सड़क कब्जा कर बनाए गए अस्थायी निर्माण को भी पुलिस ने ढहाया है।
जेसीपी कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि एसजीपीजीआई गेट से वृंदावन कॉलोनी गेट, दुबग्गा चौराहे से सीतापुर बाईपास और मोहान तिराहा, रहीमाबाद के बलदेवखेड़ा चौराहा, चौक में चरक चौराहा, आलमबाग में इको गार्डन, नक्खास से राजाबाजार और वजीरगंज, इन्दिरानगर में तकरोही मार्केट, गाजीपुर के सी-ब्लॉक चौराहा और छठा मील तिराहे से सेवा अस्पताल तक अभियान चलाया गया।