प्रयागराज: मेडिकल कॉलेज में हुआ पुस्तक का विमोचन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को मेडिसिन इन क्लीनिकल प्रैक्टिस ए सिस्टमैटिक आउटलुक पुस्तक का विमोचन प्रिंसिपल प्रो. एसपी सिंह ने किया। फॉर्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश चंद्र चौरसिया ने बताया कि 108 पेज की इस पुस्तक को महर्षि चरक के श्लोक से शुरू किया गया है।
रोगियों के चिकित्सा में प्रयोग किए जाने वाली सभी दवाओं का इस पुस्तक में उल्लेख किया गया है। इस पुस्तक से चिकित्सकों और छात्रों को दवाओं की संक्षिप्त जानकारी मिलेगी।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा केके रस्तोगी, बांदा मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवेश पांडेय ने की। डॉ. वत्सला मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
%20FOR%20SESSION%20-%202023-24%20%20Limited%20time%20Offer%20%20Important%20Disc.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)
