प्रयागराज: एसएमसी की सेजल गिरि को योग में स्वर्ण पदक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सीआईएससीई की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश /उत्तराखंड रीजनल योग में सेंट मेरीज कान्वेंट की छात्रा सेजल गिरि ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। झांसी के ब्लू बेल स्कूल में पिछले दिनों योग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रदर्शन के आधार पर सेजल का चयन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए किया गया है जो कोलकाता में 22 से 24 मई तक होगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर ज्योति तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी।
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)

