वाराणसी: स्वच्छता संग पर्यावरण व जलसंरक्षण की ली शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। शास्त्री घाट पर मंगलवार को सृजन सामाजिक न्यास, वन विभाग, नगर निगम व गंगा टास्क फोर्स की ओर से स्वच्छता, पर्यावरण व जलसंरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु ने पौधरोपण किया। गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने वरुणा से जलकुंभी निकाल कर साफ सफाई की। विशिष्ट अतिथि जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रामसकल यादव मौजूद रहे। न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह लोगों को पर्यावरण व जलसंरक्षण की शपथ दिलायी।
इस दौरान भाजपा नेता सुधीर सिंह, वन विभाग के एसडीओ राकेश, नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, रतन साहू, उपेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।