नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अखण्ड सौभाग्य की कामना से सुहागिनों ने शुक्रवार को वट सावित्री का व्रत रखा। यम देव से पति की दीर्घायु, सेहत और परिवार में सुख शांति की प्रार्थना करते हुए वटवृक्ष में लाल सूत लपेटे। वृक्ष का पूजन करने के बाद महिलाओं ने सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी।
पूजन के दौरान सुहागिनों ने कच्चा सूत, सौभाग्य की सामग्री के साथ ही नैवेद्य अर्पित किए। वटवृक्ष के तने पर रक्षा सूत्र में बांध कर सात बार फेरी लगाई। काशीपुरा, मीरघाट, दशाश्वमेध, अस्सी, सामने घाट, लक्सा, गोदौलिया, रामापुरा, सुंदरपुर,वरुणा पार सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं का समूह वटवृक्ष के नीचे पूजन के लिए जुटा। शिवपुर के रामलीला मैदान के समीप स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं ने पूजन और परिक्रमा की। बरगद के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा की गई।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ