वाराणसी: सीपी व डीएम ने यूनिवर्सिटी गेम्स के तैयारियां परखीं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व डीएम एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को बीएचयू के खेल मैदान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम, क्रीड़ा मैदान, गेस्ट हाउस आदि देखे।
डीएम ने खिलाड़ियों व अधिकारियों के ठहरने, खाने-पीने की उचित व्यवस्था, कार्यक्रम के रोस्टर बनाने, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट आदि जगहों पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाने व खिलाड़ियों के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध के निर्देश दिये।
उन्होंने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियों सौंपी। सीपी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन व खेल विभाग के कार्यों में मदद का निर्देश दिया। यहां 26 से 29 मई तक कुश्ती और 1 से 3 जून तक योगासन प्रतियोगिता होनी है। 3 जून को समापन यहीं होगा। पूरे खेल में 240 प्रतिभागियों को भाग लेना है।