प्रयागराज: प्रतियोगी छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हनुमानगंज। एसएससी की परीक्षा देने आए प्रयागराज आए मिर्जापुर के छात्र की लौटते समय सरायइनायत इलाके में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने छात्र के बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान की और परिजनों को हादसे की सूचना दी।
मिर्जापुर में थाना कोतवाली देहात अंतर्गत राजापुर रामघाट निवासी रामकुमार के तीन बेटों में सबसे बड़ा अमित कुमार (21) दोस्त के साथ एसएससी की परीक्षा देने 17 मई को प्रयागराज आया था। शुक्रवार को वाराणसी रूट पर रेलवे लाइन के किनारे उसकी लाश मिली।
वह मडुआडीह एक्सप्रेस से लौटते समय डुडुही गांव के सामने ट्रेन से गिर गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के बैग की तलाशी ली। दस्तावेजों पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर बात करने के बाद युवक की शिनाख्त हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, बेटे की हादसे में मौत की खबर सुनकर रोते-बिलखते परिजन स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचे। अमित के सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। अमित आईटीआई अंतिम वर्ष का छात्र था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। पिता रामकुमार घटना को लेकर कोई आशंका जाहिर नहीं की है।