प्रयागराज: प्रतियोगी छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हनुमानगंज। एस‌एससी की परीक्षा देने आए प्रयागराज आए मिर्जापुर के छात्र की लौटते समय सरायइनायत इलाके में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने छात्र के बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान की और परिजनों को हादसे की सूचना दी।

मिर्जापुर में थाना कोतवाली देहात अंतर्गत‌ राजापुर रामघाट निवासी रामकुमार के तीन बेटों में सबसे बड़ा अमित कुमार (21) दोस्त के साथ एस‌एससी की परीक्षा देने 17 मई को प्रयागराज आया था। शुक्रवार को वाराणसी रूट पर रेलवे लाइन के किनारे उसकी लाश मिली। 

वह मडुआडीह एक्सप्रेस से लौटते समय डुडुही गांव के सामने ट्रेन से गिर गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के बैग की तलाशी ली। दस्तावेजों पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर बात करने के बाद युवक की शिनाख्त हो गई। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, बेटे की हादसे में मौत की खबर सुनकर रोते-बिलखते परिजन स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचे। अमित के सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। अमित आईटीआई अंतिम वर्ष का छात्र था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। पिता रामकुमार घटना को लेकर कोई आशंका जाहिर नहीं की है।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें